scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअर्थजगतपंजाब के मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को राज्य में आमंत्रित किया

पंजाब के मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को राज्य में आमंत्रित किया

Text Size:

मोहाली, 26 अगस्त (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में निवेश के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार पंजाब को औद्योगिक केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मान ने यहां उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘मैं आपको न केवल सर्वश्रेष्ठ निवेश अवसर के लिए, बल्कि औद्योगिक वृद्धि के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी माहौल में सक्रिय भागीदार बनने के लिए आमंत्रित करता हूं।’’

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुकूल माहौल के कारण पंजाब निवेश के लिए पसंदीदा जगह के रूप में उभरा है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments