नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 301 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। प्रमुख आय में बढ़ोतरी और प्रावधान में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।
पीएसबी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2020 तिमाही में उसे 2,376 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इसी तरह जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के 218 करोड़ रुपये की तुलना में बैंक का शुद्ध लाभ 38.1 प्रतिशत बढकर तीसरी तिमाही में 301 करोड़ रुपये हो गया।
पीएसबी की अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही में कुल आय बढ़कर 2,042.03 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,973.78 करोड़ रुपये रही थी।
वहीं बैंक की शुद्ध ब्याज आय 23.1 प्रतिशत बढ़कर 758 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में यह 616 करोड़ रुपये रही थी।
शुद्ध ब्याज मार्जिन भी दिसंबर, 2021 तिमाही में 3.17 प्रतिशत बढ़ गया जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 2.8 प्रतिशत थी। इसके अलावा बैंक के लिए जमाओं की लागत भी 4.97 प्रतिशत से घटकर 4.24 प्रतिशत पर आ गई।
पीएसबी ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) के लिए वित्तीय प्रावधान की जरूरत भी घटकर 325 करोड़ रुपये पर आ गई। एक साल पहले की समान अवधि में उसे 1,482 करोड़ रुपये का प्रावधान करना पड़ा था।
हालांकि सकल एनपीए की स्थिति दिसंबर तिमाही में थोड़ी खराब होकर कुल ऋण के 14.44 प्रतिशत पर आ गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 12.14 प्रतिशत रही थी। इसके बावजूद दूसरी तिमाही की तुलना में स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है जब सकल एनपीए 14.54 प्रतिशत पर रहा था।
इसी तरह बैंक के फंसा कर्ज भी साल भर पहले के 2.84 प्रतिशत से बढ़कर पिछली तिमाही में 3.01 प्रतिशत पर पहुंच गए। हालांकि, सितंबर 2021 तिमाही के 3.81 प्रतिशत की तुलना में यह थोड़ा बेहतर हुआ है।
भाषा प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.