scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बुधवार को सभी जिलों में ऋण मेले का आयोजन करेंगे

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बुधवार को सभी जिलों में ऋण मेले का आयोजन करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बुधवार को देश भर में बड़े पैमाने पर ऋण मेले का आयोजन करेंगे और कर्ज सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में जनता के सवालों के जवाब देंगे।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक देश के सभी जिलों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण सुविधा और नामांकन के बारे में ग्राहकों और जनता के सवालों का जवाब देने को तैयार हैं।

इन जिला स्तरीय कार्यक्रमों का समन्वय सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और राज्य स्तरीय बैंकर्स समितियों (एसएलबीसी) द्वारा किया जा रहा है।

बयान में कहा गया कि आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तहत बुधवार, आठ जून 2022 को ये बैंक बड़े पैमाने पर ऋण मेलों का आयोजन कर रहे हैं। ये कार्यक्रम एकेएएम के तहत वित्त मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किए जा रहे हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments