scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशअर्थजगतजीईएम पोर्टल से सार्वजनिक खरीद चालू वित्त वर्ष में अबतक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक

जीईएम पोर्टल से सार्वजनिक खरीद चालू वित्त वर्ष में अबतक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) सरकार के पोर्टल जीईएम से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद चालू वित्त वर्ष में अबतक एक लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गई है। इसकी वजह विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की खरीद गतिविधियों में हुई वृद्धि है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए नौ अगस्त, 2016 को गवर्नमेंट ई-मार्केट (जीईएम) पोर्टल शुरू किया गया था।

जीईएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पी के सिंह ने कहा कि मौजूदा चलन को देखते हुए इस वित्त वर्ष के अंत तक यह संख्या 1.80 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।

सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज हमने एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। चालू वित्त वर्ष के लिए हमारा लक्ष्य 1.5 लाख करोड़ रुपये का था, लेकिन मौजूदा रुख को देखते हुए हम 1.80 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकते हैं।’’

पोर्टल से खरीदारी करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश शामिल हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments