scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतजेम पोर्टल से सार्वजनिक खरीद चालू वित्त वर्ष में दो लाख करोड़ रुपये के पार

जेम पोर्टल से सार्वजनिक खरीद चालू वित्त वर्ष में दो लाख करोड़ रुपये के पार

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की खरीदारी बढ़ने के कारण सरकारी पोर्टल जेम से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद वित्त वर्ष 2022-23 में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक रही।

केंद्र सरकार ने अपने सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए नौ अगस्त, 2016 को गवर्नमेंट ई-मार्केट (जेम) पोर्टल शुरू किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ”बेहतरीन! गवर्नमेंट ई-मार्केट ने हमें भारत के लोगों की ऊर्जा और उद्यम की एक झलक दी है। इसने कई नागरिकों के लिए समृद्धि और बेहतर बाजार सुनिश्चित किया है।”

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा कि जेम खरीदारों और विक्रेताओं के लिए एक विश्वसनीय मंच के रूप में उभर रहा है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments