scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगततीन स्वतंत्र निदेशकों के इस्तीफे के बाद पीटीसी इंडिया के शेयर 18 प्रतिशत टूटे

तीन स्वतंत्र निदेशकों के इस्तीफे के बाद पीटीसी इंडिया के शेयर 18 प्रतिशत टूटे

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज (पीएफएस) के निदेशक मंडल से तीन स्वतंत्र निदेशकों के इस्तीफे के बाद बृहस्पतिवार को कंपनी के शेयर 18 प्रतिशत से अधिक टूट गए।

कंपनी के तीनों निदेशकों ने कामकाज के संचालन से जुड़े मुद्दों और अन्य वजहों से बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

बीएसई में पीएफएस का शेयर 18.32 प्रतिशत के नुकसान से 20.95 रुपये पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार कंपनी का शेयर 19.49 फीसदी की गिरावट के साथ 20.65 रुपये पर आ गया था।

वही एनएसई में भी कंपनी का शेयर 18.32 प्रतिशत टूटकर 20.95 रुपये पर आ गया। शुरुआती कारोबार में यह 19.10 फीसदी की गिरावट के साथ 20.75 रुपये पर आ गया था।

कंपनी के तीनों स्वतंत्र निदेशकों ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था। इसमें कमलेश शिवजी विकमसे, संतोष बी. नायर और थॉमस मैथ्यू टी. शामिल हैं।

उन्होंने अपने त्यागपत्रों में कहा था कि कंपनी के प्रबंध निदेशक और बोर्ड के चेयरमैन की कुछ गतिविधियां कंपनी अधिनियम, 2013 के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाली हैं।

पीटीसी इंडिया लिमिटेड (पीटीसी) द्वारा संचालित पीएफएस, एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में रिजर्व बैंक के पास पंजीकृत है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments