नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) बिजली कारोबार समाधान उपलब्ध कराने वाली पीटीसी इंडिया ने शनिवार को कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में मनोज कुमार झावर की नियुक्ति की घोषणा की।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि मनोज कुमार झावर 18 जनवरी, 2024 को पूर्णकालिक निदेशक के रूप में पीटीसी बोर्ड में शामिल हुए। उन्हें निदेशक (वाणिज्यिक और परिचालन) के रूप में नामित किया गया है।
उन्हें 13 जून, 2024 से अगले आदेश तक सीएमडी (पीटीसी) के पद की अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई थी।
सूचना में कहा गया है कि पीटीसी इंडिया के निदेशक मंडल ने शनिवार यानी 26 अप्रैल, 2025 को हुई अपनी बैठक में कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में मनोज कुमार झावर की नियुक्ति पर विचार किया और उन्हें मंजूरी दे दी।
उनकी नियुक्ति सेवानिवृत्ति की आयु यानी 60 वर्ष तक के लिए की गई है।
पीटीसी इंडिया बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 50 प्रतिशत (10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 5 रुपये) की दर से अंतरिम लाभांश के भुगतान को भी मंजूरी दी।
भाषा राजेश
राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.