नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में दिसंबर, 2021 में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पिछले साल के समान महीने में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 0.4 प्रतिशत घटा था।
सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कच्चे तेल और इस्पात को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों के उत्पादन में समीक्षाधीन महीने में बढ़ोतरी हुई है। नवंबर, 2021 में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 3.4 प्रतिशत बढ़ा था।
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह अप्रैल-दिसंबर में आठ बुनियादी उद्योगों…..कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली का उत्पादन 12.6 प्रतिशत बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 9.8 प्रतिशत घटा था।
आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में कोयले का उत्पादन 5.2 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस का 19.5 प्रतिशत, रिफाइनरी उत्पादों का 5.9 प्रतिशत, उर्वरकों का 3.5 प्रतिशत, सीमेंट का 12.9 प्रतिशत और बिजली का उत्पादन 2.5 प्रतिशत बढ़ा।
इस दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 1.8 प्रतिशत घटा। इस्पात उत्पादन में एक प्रतिशत की गिरावट आई।
औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में बुनियादी उद्योगों का भारांश 40.27 प्रतिशत बैठता है।
भाषा अजय
अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.