scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतप्रॉक्टर एंड गैंबल अब एलजीबीटीक्यू कर्मचारियों के पार्टनर को देगी मेडिकल सुविधा

प्रॉक्टर एंड गैंबल अब एलजीबीटीक्यू कर्मचारियों के पार्टनर को देगी मेडिकल सुविधा

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) दैनिक उपभोग के उत्पाद बनाने वाली कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह अपने एलजीबीटीक्यू कर्मचारियों के साथियों को कंपनी की तरफ से सभी वित्तीय एवं चिकित्सकीय लाभ प्रदान करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि समलैंगिक एवं ट्रांसजेंडर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कर्मचारियों के साथियों को वही लाभ एवं सुविधाएं दी जाएंगी जो अब तक सिर्फ विवाहित कर्मचारियों के पति या पत्नी को ही मिलती थी।

इस फैसले के तहत एक अप्रैल, 2022 से एलजीबीटीक्यू कर्मचारियों के पार्टनर कंपनी की तरफ से दी जाने वाली मेडिकल योजना में शामिल किए जाएंगे जिसमें कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज का खर्च वहन किया जाता है।

प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया के उपाध्यक्ष एवं मानव संसाधन प्रमुख पी एम श्रीनिवास ने कहा, ‘हम अपने स्तर पर एक पूर्ण-समावेशी कार्यस्थल बनाना चाहते हैं। इसी क्रम में एलजीबीटीक्यू कर्मचारियों के पार्टनर को भी कंपनी की चिकित्सा एवं वित्तीय सुविधाओं के दायरे में लाने का निर्णय लिया गया है।’

भाषा

प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments