नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) अमेरिकी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया प्लास्टिक कचरा मामले में तटस्थ बन गयी है। कंपनी ने उपभोक्ता सामान की पैकिंग में उपयोग होने वाले प्लास्टिक का शत प्रतिशत पुनर्चक्रण कर यह दर्जा हासिल किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
इसके साथ कंपनी भारत में रोजमर्रा के उपयोग के वस्तुएं बनाने वाली उन विनिर्माताओं में शामिल हो गई है, जो प्लास्टिक अपशिष्ट का पूर्ण रूप से पुनर्चक्रण कर रहे हैं। कंपनी के उत्पादों में एरियल, टाइड, जिलेट, ओरल बी जैसे चर्चित ब्रांड शामिल हैं।
प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसने देश भर से उपभोक्ता के इस्तेमाल में लाने के बाद 19,000 टन प्लास्टिक पैकेजिंग कचरे को एकत्रित कर उसका प्रसंस्करण और पुनर्चक्रण किया है। यह कंपनी के एक वर्ष में बेचे जाने वाले उत्पादों की पैकेजिंग में इस्तेमाल प्लास्टिक की मात्रा से अधिक है।
गौरतलब है कि डाबर और नेस्ले इंडिया जैसे कई कंपनियां पहले ही प्लास्टिक कचरा तटस्थ कंपनी होने का दर्जा हासिल कर चुकी हैं।
कंपनी ने गोवा और मंडीदीप (मध्य प्रदेश) में अपने विनिर्माण स्थलों पर दो और सौर संयंत्र स्थापित करने की योजना की भी घोषणा की है।
भाषा
रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.