scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतफरवरी में निजी इक्विटी-उद्यम पूंजी निवेश दोगुना होकर 5.8 अरब डॉलर पर : रिपोर्ट

फरवरी में निजी इक्विटी-उद्यम पूंजी निवेश दोगुना होकर 5.8 अरब डॉलर पर : रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, 16 मार्च (भाषा) निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी निवेश फरवरी, 2022 में बढ़कर 5.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया। फरवरी, 2021 की तुलना यह दोगुना रहा है। इस दौरान मुख्य निवेश स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में आया है। उद्योग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

उद्योग के लिए काम करने वाली आईवीसीए और परामर्शक कंपनी ईवाई की मासिक रिपोर्ट के अनुसार निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी निवेश फरवरी, 2022 में उछलकर 5.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो फरवरी 2021 में 2.5 अरब डॉलर पर था।

इसके अलावा फरवरी में सौदों की मात्रा 33 फीसदी बढ़कर 117 पर पहुंच गई, लेकिन जनवरी, 2022 की तुलना में चार प्रतिशत कम है। तब सौदों की मात्रा 122 पर थीं।

इस दौरान 4.4 अरब डॉलर के 17 बड़े सौदे हुए। वहीं कुल निवेश का लगभग आधा यानी 2.5 अरब डॉलर स्टार्टअप क्षेत्र को मिला।

इसके अलावा प्रौद्योगिकी क्षेत्र ने 2022 में अधिकतम निवेश प्राप्त करना जारी रखा, जबकि उभरते हुए वित्त प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश के लिहाज से पिछले महीने उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments