scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतप्रॉपटेक कंपनियों में पहली छमाही में निजी इक्विटी निवेश पांच प्रतिशत बढ़कर 27 करोड़ डॉलर पर

प्रॉपटेक कंपनियों में पहली छमाही में निजी इक्विटी निवेश पांच प्रतिशत बढ़कर 27 करोड़ डॉलर पर

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) रियल्टी क्षेत्र में बढ़ते प्रौद्योगिकी इस्तेमाल के बीच संपत्ति प्रौद्योगिकी (प्रॉपटेक) कंपनियों में निजी इक्विटी (पीई) निवेश इस साल की पहली छमाही (जनवरी-जून) के दौरान पांच प्रतिशत बढ़कर 27 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। रियल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग.कॉम पर उपलब्ध आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

देश की प्रॉपटेक कंपनियों को 2009 से लेकर जून, 2022 तक 3.42 अरब डॉलर का निजी इक्विटी निवेश मिला है।

प्रॉपटेक में पीई प्रवाह पिछले साल यानी 2021 में 35 प्रतिशत बढ़कर 74.1 करोड़ डॉलर हो गया। इससे पिछले साल यह 55.1 करोड़ डॉलर रहा था।

हाउसिंग.कॉम के अनुसार, इस कैलेंडर वर्ष (जनवरी से जून माह) की पहली तिमाही में पीई सौदों की संख्या जनवरी-जून, 2021 की तुलना में 1.5 गुना बढ़ी है।

हाउसिंग.कॉम के पास प्रॉपटाइगर.कॉम तथा मकान.कॉम का भी स्वामित्व है।

हाउसिंग.कॉम, प्रॉपटाइगर.कॉम और मकान.कॉम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि भारत में प्रॉपटेक कंपनियों ने डेढ़ दशक के समय में ज्यादातर घरेलू और विदेशी दोनों तरह के निवेशकों को आकर्षित किया है।

आंकड़ों के अनुसार, प्रॉपटेक कंपनियों ने इस साल की पहली छमाही के दौरान कुल पीई निवेश का 77 प्रतिशत हासिल किया।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments