scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतघरेलू कंपनियों में निजी इक्विटी निवेश 2022 में 42 प्रतिशत घटकर 23.3 अरब डॉलर पर

घरेलू कंपनियों में निजी इक्विटी निवेश 2022 में 42 प्रतिशत घटकर 23.3 अरब डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) घरेलू कंपनियों में निजी इक्विटी (पीई) निवेश 2022 में सालाना आधार पर 42 प्रतिशत गिरकर 23.3 अरब डॉलर पर आ गया। उद्योग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, यह 2019 के बाद सबसे कम पीई निवेश है। उस दौरान निवेश 15.8 अरब डॉलर रहा था।

लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह की इकाई रिफिनिटिव के वरिष्ठ विश्लेषक एलेन टैन के अनुसार, देश में 2021 की तुलना में पिछले साल पीई इक्विटी निवेश 42 प्रतिशत घटकर 23.3 अरब डॉलर पर आ गया। यह 2019 के 15.8 अरब डॉलर के बाद से सबसे कम निवेश रहा।

रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि साल के दौरान कितने निजी इक्विटी सौदे हुए। आंकड़ों के अनुसार, 2022 की दिसंबर तिमाही में पीई निवेश कुल मिलाकर 3.61 अरब डॉलर रहा। यह इससे पिछली तिमाही के 3.93 अरब डॉलर से 8.1 प्रतिशत कम था, जबकि सालाना आधार पर 67.2 प्रतिशत नीचे था।

रिपोर्ट के अनुसार, चौथे तिमाही में कुल सौदे इससे पिछली तिमाही के 443 से 24.8 प्रतिशत घटकर 333 रह गए। 2021 की चौथी तिमाही के 411 की तुलना में सौदों में 19 प्रतिशत की गिरावट आई।

टैन ने इसके लिए भू-राजनीतिक तनाव, पश्चिमी अर्थव्यवस्थाओं में ब्याज दरों में बढ़ोतरी तथा मंदी की आशंका को जिम्मेदार ठहराया।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments