scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतप्रधानमंत्री वैश्विक तेल एवं गैस कंपनियों के सीईओ से अगले सप्ताह करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री वैश्विक तेल एवं गैस कंपनियों के सीईओ से अगले सप्ताह करेंगे बैठक

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह शीर्ष भारतीय और विदेशी तेल एवं गैस कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) से मुलाकात करेंगे। बैठक में अंतरराष्ट्रीय तनाव के बीच ऊर्जा आपूर्ति और निवेश आकर्षित करने जैसे विषयों पर चर्चा होने की संभावना है।

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह बैठक छह से नौ फरवरी तक गोवा में आयोजित होने वाले भारत ऊर्जा सप्ताह (आईईडब्ल्यू) के दूसरे संस्करण के दौरान होगी।

प्रधानमंत्री ने हाल के वर्षों में उभरते ऊर्जा परिदृश्य को समझने और देश के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से प्रमुख तेल और गैस कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों से मिलने के लिए तेल और गैस क्षेत्र के वार्षिक सम्मेलन सेरा इंडिया वीक ( अब भारत ऊर्जा सप्ताह) का उपयोग किया है।

इस वर्ष का सम्मेलन रूस-यूक्रेन युद्ध और लाल सागर संकट के बीच हो रहा है। सबसे व्यस्त समुद्री मार्गों में से एक पर हुती आतंकवादियों के हमलों से संकट उत्पन्न हुआ है।

पुरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत आज ऊर्जा के मोर्चे पर आत्मविश्वास, सकारात्मक वृद्धि, कई क्षेत्रों में समाधान की तस्वीर पेश करता है। इंडिया एनर्जी वीक, ऊर्जा के मोर्चे पर इन विकास गतिविधियों को प्रदर्शित करने और आगे के विकास तथा वृद्धि के लिए मंच प्रदान करने का एक अच्छा अवसर है।’’

पिछले सम्मेलनों की तरह, मोदी कार्यक्रम के दौरान तेल और गैस कंपनियों के सीईओ से अलग से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा भारत-अमेरिका निवेश गोलमेज सम्मेलन भी होगा।

लाल सागर संकट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संघर्ष चिंता का विषय है, लेकिन अबतक भारत के लिए परेशानी की बात नहीं है। लाल सागर में संकट के कारण अबतक भारत को तेल की आपूर्ति बाधित नहीं हुई है, लेकिन जहाजों के मार्ग बदलने के कारण माल ढुलाई लागत जरूर बढ़ गयी है।

पुरी ने कहा, ‘‘हमारे सामने जो भी कठिनाइयां आई हैं, हमने उसका बखूबी सामना किया है और चुनौतियों से पार पा लिया है। मुझे लगता है कि हमने समस्या से काफी अच्छी तरह से पार पा लिया है।’’

मंत्री ने कहा कि भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 में विभिन्न देशों के 17 ऊर्जा मंत्री, 35,000 से अधिक प्रतिनिधि और 900 से अधिक प्रदर्शकों के शामिल होने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बार हम कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे छह देशों के मंडप अलग से होंगे।’’

‘भारत ऊर्जा सप्ताह’ 2024 के दौरान विशेष ‘मेक इन इंडिया’ मंडप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारतीय एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी नवोन्वेषी समाधान प्रदर्शित करने के लिए 300 से अधिक प्रदर्शकों के साथ शामिल होंगे।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments