नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) 2025 को संबोधित करते हुए भारत के बढ़ते वैश्विक कद और राज्य की अपार निवेश संभावनाओं पर प्रकाश डाला.
भारत की आर्थिक प्रगति में वैश्विक निवेशकों के विश्वास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भारत को लेकर आशावादी है.’’
अपने संबोधन के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के औद्योगिक और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में सरकार के महत्वपूर्ण निवेश को रेखांकित किया.
मोदी ने कहा, ‘‘सरकार ने बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में लगभग 50,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे मध्य प्रदेश को पेट्रोकेमिकल्स का केंद्र बनाने में मदद मिलेगी.’’
उन्होंने राज्य के औद्योगिक विस्तार पर भी प्रकाश डाला, उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में 300 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र हैं. पीथमपुर, रतलाम और देवास में हज़ारों एकड़ में फैले निवेश क्षेत्र भी विकसित किए जा रहे हैं. इसका मतलब है कि सभी निवेशकों के लिए बेहतर रिटर्न हासिल करने के अपार अवसर हैं.’’
पिछले दशक में भारत के विकास पर विचार करते हुए, प्रधानमंत्री ने देश के तेज़ी से बढ़ते बुनियादी ढांचे के विकास और ऊर्जा क्षेत्र में तेज़ी से प्रगति पर जोर दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दशक में, भारत ने बुनियादी ढांचे के विकास में तेज़ी देखी है.’’
पीएम ने कहा, ‘‘पिछला दशक भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व विकास का दौर रहा है.’’
उन्होंने पिछले दस वर्षों को अभूतपूर्व विकास का दौर बताया, जो बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, बढ़ी हुई कनेक्टिविटी और नवीकरणीय और पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों में बढ़ते निवेश से प्रेरित है.
पीएम मोदी ने औद्योगिक विकास के लिए जल सुरक्षा के महत्व पर भी जोर देते हुए कहा, ‘‘औद्योगिक विकास के लिए जल सुरक्षा महत्वपूर्ण है. एक तरफ, हम जल संरक्षण पर जोर दे रहे हैं, और दूसरी तरफ, हम नदी को जोड़ने के मेगा मिशन के साथ आगे बढ़ रहे हैं.’’
जल प्रबंधन पर सरकार का ध्यान स्थायी औद्योगिक विस्तार सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखता है, जिससे व्यवसायों और स्थानीय समुदायों दोनों को लाभ हो.
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में उछाल से लाभ हुआ है. आज मध्य प्रदेश 31,000 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता के साथ बिजली अधिशेष वाला राज्य है, जिसमें से 30 प्रतिशत स्वच्छ ऊर्जा से आता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘रीवा सोलर पार्क देश के सबसे बड़े सोलर पार्कों में से एक है। इसके अतिरिक्त, मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का भी निर्माण किया गया है.’’
मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘‘आज का दिन भोपाल के लिए बहुत खास है. यह हम सबके लिए खास दिन है, खास तौर पर भोपाल और मध्यप्रदेश के लोगों के लिए. हम दुनिया भर के उद्योगपतियों के साथ एक बड़ा निवेश समिट आयोजित कर रहे हैं, विकास के नए कीर्तिमान बनेंगे. यह खास तौर पर युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.’’
समिट 25 फरवरी तक चलेगा. सीएम ने आगे कहा कि इस तरह के समिट के आयोजन से प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
यह भी पढ़ें: ‘अनदेखा आई टेस्ट’ : महाकुंभ में नागा साधुओं की पीठ पर बनाए गए ‘विज़न चार्ट’