scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशअर्थजगतबरौनी-गुवाहाटी गैस पाइपलाइन का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

बरौनी-गुवाहाटी गैस पाइपलाइन का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

Text Size:

गुवाहाटी, आठ मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को असम की यात्रा के दौरान बरौनी-गुवाहाटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन (बीजीपीएल) का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना पूर्वोत्तर क्षेत्र को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ने का काम करेगी।

इस पाइपलाइन को बिछाने वाली कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक ए के त्रिपाठी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि यह पाइपलाइन स्वच्छ ऊर्जा का एक भरोसेमंद स्रोत प्रदान करेगी, आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगी और क्षेत्र के लोगों के समग्र कल्याण को बढ़ाएगी।

बिहार, पश्चिम बंगाल और असम से होकर गुजरने वाली 718 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के ‘महारत्न’ उपक्रम गेल ने 3,992 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है।

त्रिपाठी ने कहा कि पाइपलाइन को अपने मार्ग के साथ अधिकृत शहरी गैस वितरण (सीजीडी) संस्थाओं के माध्यम से इन तीन राज्यों के 31 जिलों को कवर करने वाले नौ भौगोलिक क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए डिजाइन किया गया है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments