scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमदेशअर्थजगत‘अमूल’ के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

‘अमूल’ के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

Text Size:

अहमदाबाद, 21 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे। जीसीएमएमएफ के पास ‘अमूल’ ब्रांड का स्वामित्व है। प्रधानमंत्री यहां 1,200 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रमुख डेयरी कंपनी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा, अगले 25 वर्षों के लिए फेडरेशन के दृष्टिकोण पर भी चर्चा की जाएगी।

गुजरात के लगभग 18,600 गांवों के प्रतिनिधियों के साथ 1.25 लाख से अधिक डेयरी किसान अहमदाबाद के मोटेरा क्षेत्र के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में कार्यक्रम में भाग लेंगे। मेहता ने कहा कि दर्शकों में 40-45 प्रतिशत डेयरी किसान महिलाएं होंगी।

मेहता ने यहां मीडियाकर्मियों को बताया कि महासंघ की स्थापना वर्ष 1973 में 20 करोड़ रुपये के वार्षिक कारोबार के साथ की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 50 वर्षों में यह देश के नंबर एक एफएमसीजी (रोजमर्रा के उपभोग के उत्पाद) संगठन के रूप में उभरा है। अमूल ब्रांड 80,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने के लिए तैयार है। अमूल फेडरेशन का चालू वित्त वर्ष में कारोबार 61,000 करोड़ रुपये रहेगा।’’

उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती समारोह में मोदी के अलावा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान, मोदी पांच नई डेयरी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें साबर डेयरी का एक आधुनिक पनीर संयंत्र शामिल है। इसे 600 करोड़ रुपये के निवेश के साथ बनाया गया है। इसमें आणंद में अमूल डेयरी का लंबे समय तक चलने वाला टेट्रा पैक दूध संयंत्र और इसके चॉकलेट संयंत्र का विस्तार कार्य शामिल है।

प्रधानमंत्री राज्य के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के तहत विभिन्न डेयरी विकास कार्यों के साथ-साथ कच्छ में सरहद डेयरी के 50,000 लीटर के आइसक्रीम संयंत्र, भरूच डेयरी की मुंबई में बनने वाली एक इकाई का भी उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा, “परियोजनाओं का कुल निवेश 1,000-1,200 करोड़ रुपये है। 23 फरवरी को, अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान, मोदी बनास डेयरी के एक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे, जो 600-700 करोड़ रुपये के निवेश के साथ वहां स्थापित किया गया है।”

उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों के लिए अमूल के दृष्टिकोण पर भी बृहस्पतिवार को चर्चा की जाएगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments