scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतप्राइम फोकस मुंबई में 'फिल्म सिटी' के लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

प्राइम फोकस मुंबई में ‘फिल्म सिटी’ के लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Text Size:

मुंबई, दो मई (भाषा) प्राइम फोकस ने शुक्रवार को एक ‘फिल्म सिटी’ स्थापित करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि इसमें मनोरंजन से जुड़ी हर जरूरी सुविधा होगी।

बीएसई में सूचीबद्ध मनोरंजन कंपनी ने यहां ‘वेव्स 2025’ कार्यक्रम के दौरान इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना में 2,500 तक नौकरियां पैदा करने की क्षमता है।

कंपनी के संस्थापक नमित मल्होत्रा ​​​​ने पीटीआई-भाषा को बताया कि फिल्म सिटी वित्तीय राजधानी में 200 एकड़ क्षेत्र में बनेगी। राज्य सरकार ने जमीन आवंटित करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।

फिल्म सिटी कहां बनेगी, इसका सटीक स्थान बताए बिना मल्होत्रा ​​​​ने कहा कि राज्य सरकार के पास दो या तीन विकल्प हैं।

मुंबई में पहले ही राज्य सरकार द्वारा संचालित एक फिल्म सिटी है, जिसमें मुख्य रूप से फिल्म निर्माण और शूटिंग के बाद कार्य के लिए स्टूडियो हैं। यहां फिल्म निर्माण से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

प्राइम फोकस की फिल्म सिटी में रामायण थीम पर आधारित मनोरंजन पार्क, होटल, आवासीय सुविधाएं भी होंगी, जहां लोग परिवार के साथ महीनों तक रह सकते हैं।

मल्होत्रा ​​ने कहा कि इस समय कंपनी में 10,000 लोग काम कर रहे हैं, जिनमें 7,000 देश के भीतर हैं और फिल्म सिटी से अतिरिक्त रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

इस परियोजना का शिलान्यास इसी साल किए जाने की उम्मीद है और कंपनी संसाधन जुटाने के लिए अपने निवेशकों से भी संपर्क करेगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments