scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेशअर्थजगतप्रेस्टीज ग्रुप ने आवासीय परियोजना के लिए बेंगलुरु में 450 करोड़ रुपये में 21 एकड़ जमीन खरीदी

प्रेस्टीज ग्रुप ने आवासीय परियोजना के लिए बेंगलुरु में 450 करोड़ रुपये में 21 एकड़ जमीन खरीदी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज ग्रुप ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 450 करोड़ रुपये में 21 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी को अगले चार साल में इससे 4,500 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस जमीन पर आवासीय परियोजना का विकास किया जाएगा जिसमें लगभग 1,800 अपार्टमेंट होंगे।

कंपनी ने कहा, “अधिग्रहण का मूल्य 450 करोड़ रुपये है।”

अधिग्रहण पर टिप्पणी करते हुए प्रेस्टीज ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक इरफान रज्जाक ने कहा, “बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में प्रमुख भूमि हमारे लिए एक बड़े आईटी गलियारे में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने का बड़ा मौका दे रही है। इसमें 40 लाख वर्ग फुट का विकास योग्य क्षेत्र है। इसका अनुमानित सकल विकास मूल्य (जीडीवी) 4,500 करोड़ रुपये है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments