नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड अगले छह साल में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 62.5 एकड़ की टाउनशिप विकसित करने के लिए लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी दिल्ली-एनसीआर बाजार में आवास की मांग को लेकर उत्साहित है।
बेंगलुरु स्थित प्रेस्टीज ग्रुप ने 29 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर के आवासीय बाजार में प्रवेश की घोषणा की थी। यह पहले से ही दिल्ली के एरोसिटी में होटल और कार्यालय स्थानों से युक्त एक वाणिज्यिक परियोजना विकसित कर रही है।
प्रेस्टीज एस्टेट्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) इरफान रज्जाक ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने अपनी पहली परियोजना ‘प्रेस्टीज सिटी, इंदिरापुरम’ के साथ दिल्ली-एनसीआर के आवास बाजार में प्रवेश किया है। हम इस क्षेत्र में रियल एस्टेट के काम करने के तरीके को फिर से लिखना चाहते हैं। हम एनसीआर बाजार में सबसे बड़े डेवलपर नहीं बनना चाहते, लेकिन निश्चित रूप से सबसे अच्छे डेवलपर बनना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि कंपनी समय पर आपूर्ति के साथ गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करेगी, जो दिल्ली-एनसीआर संपत्ति बाजार में एक समस्या वाला मुद्दा रहा है।
रज्जाक ने कहा कि कंपनी इस संयुक्त विकास परियोजना में लगभग एक करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र विकसित करेगी, जिसमें 4,041 घर और लगभग आठ लाख वर्ग फुट में शॉपिंग मॉल शामिल होंगे। कंपनी भूमि मालिक के साथ राजस्व साझा करेगी।
पहले चरण में कंपनी ने 3,421 अपार्टमेंट पेश किए हैं, जिनकी कुल बिक्री क्षमता 9,000 करोड़ रुपये से अधिक है। पूरी परियोजना का कुल सकल विकास मूल्य लगभग 12,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।
प्रेस्टीज एस्टेट ने पिछले सात दिन में 3,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कीमत पर 1,200 इकाइयां बेची हैं और अगले कुछ हफ़्तों में सभी 3,421 इकाइयां बिकने की उम्मीद है।
कंपनी 1.5 करोड़ रुपये से लेकर चार करोड़ रुपये की कीमत वाली इकाइयां बेच रही है।
रज्जाक ने कहा कि अब तक मांग बहुत उत्साहजनक रही है।
निवेश के बारे में पूछे जाने पर रज्जाक ने कहा कि सिर्फ़ निर्माण लागत ही करीब 8,000 करोड़ रुपये होगी।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.