नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को यहां कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के नए इमारत ‘कौशल भवन’ का उद्घाटन किया।
एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने सरकार की विभिन्न पहल.. जैसे पीएम विश्वकर्मा, पीएम जनमन, आजीविका संवर्धन के लिए कौशल अधिग्रहण और ज्ञान जागरूकता, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के लाभार्थियों द्वारा स्थापित प्रदर्शनी स्टाल का दौरा किया और उनके साथ बातचीत की।’’
कौशल भवन की आधारशिला मार्च, 2019 में रखी गई थी। यह मंत्रालय के साथ-साथ इसके सहयोगी संगठनों – प्रशिक्षण महानिदेशालय, राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के लिए कार्यालय स्थान प्रदान करेगा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.