scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबेहतर व्यापार प्रोत्साहन रणनीति के लिए वाणिज्य विभाग में बदलाव की तैयारी

बेहतर व्यापार प्रोत्साहन रणनीति के लिए वाणिज्य विभाग में बदलाव की तैयारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) सरकार स्पष्ट लक्ष्य और जवाबदेही तय करने के साथ बेहतर व्यापार संवर्धन रणनीति बनाने के लिए वाणिज्य विभाग में बदलाव की योजना बना रही है।

एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई। इस योजना के तहत एक व्यापार संवर्धन निकाय और एक व्यापार उपचार समीक्षा समिति गठित करने का प्रस्ताव है।

वाणिज्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि नवगठित विभाग में स्पष्ट रूप से परिभाषित लक्षित क्षेत्रों और संस्थानों के साथ एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र भी होगा।

मंत्रालय ने कहा कि इस पहल के तहत निजी और सरकारी क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ बेहतरीन प्रतिभाओं को साथ लाने का इरादा है। विभाग के पास बाजार के अवसरों और निर्यातकों की जरूरतों के लिए सभी क्षेत्रों में उत्तरदायी व्यवस्था होगी।

बयान में कहा गया कि सुधार का उद्देश्य अगले दशक के लिए रणनीतिक दिशा और आकांक्षाओं को और मजबूत करना है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments