नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी प्रीमियर एनर्जीज का वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत बढ़कर 307.8 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 20224-25 की इसी तिमाही में मुनाफा 198.1 करोड़ रुपये रहा था।
प्रीमियर एनर्जीज की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 1,668.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,869.6 करोड़ रुपये हो गया। कर-पूर्व लाभ भी 245.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 402.9 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिरंजीव सलूजा ने कहा, ‘‘ ये परिणाम विनिर्माण और नई परियोजनाओं के मोर्चे पर शानदार प्रगति को दर्शाते हैं..’’
भाषा निहारिका
निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.