scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतप्रल्हाद जोशी ने निवेशकों से पूर्वोत्तर के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने को कहा

प्रल्हाद जोशी ने निवेशकों से पूर्वोत्तर के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शुक्रवार को निवेशकों से पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास में स्वच्छ ऊर्जा की केंद्रीय भूमिका है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री यहां ‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट’ निवेशक सम्मेलन 2025 में एक सत्र को संबोधित कर रहे थे।

जोशी ने कहा कि पूर्वोत्तर में बड़ी पनबिजली परियोजनाओं से 129 गीगावाट और पंप भंडारण संयंत्र से 18 गीगावाट से अधिक बिजली पैदा करने की क्षमता है।

उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा की ‘अष्टलक्ष्मी’ में वृद्धि के लिए केंद्रीय भूमिका है। अष्टलक्ष्मी का आशय पूर्वोत्तर के आठ राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम से है।

उन्होंने कहा, ”हरित ऊर्जा के जरिये पूर्वोत्तर के प्राकृतिक संसाधनों को संपदा में बदलकर, हम वास्तव में प्रत्येक राज्य को स्वच्छ ऊर्जा की ‘लक्ष्मी’ बना रहे हैं, जो भारत की समृद्धि में योगदान दे रही है।”

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर को पूरे देश के लिए टिकाऊ और समावेशी ऊर्जा विकास के मॉडल के रूप में विकसित किया जा सकता है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments