नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री आर के सिंह बुधवार से शुरू हो रहे तीन दिन के नवीकरणीय ऊर्जा कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शोध संस्थानों के साथ बातचीत करेंगे।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘न्यू फ्रंटियर्स’ कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम 16 फरवरी से 18 फरवरी, 2022 तक चलेगा।
मंत्रालय के अनुसार, 16 फरवरी को दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘ऊर्जा बदलाव में भारत की अगुवाई’ पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री सिंह और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री भगवंत खुबा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान सिंह छात्रों और शोध समूह के साथ बात करेंगे और सवालों के जवाब देंगे। जिन उद्योगपतियों ने अपनी-अपनी ऊर्जा-प्रतिबद्धतायें जमा कर दी हैं, उन सभी को मंत्री सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा-प्रतिबद्धताओं पर एक पुस्तिका का भी विमोचन किया जायेगा।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.