scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगततमिलनाडु में बिजली करघा बुनकरों की हड़ताल समाप्त

तमिलनाडु में बिजली करघा बुनकरों की हड़ताल समाप्त

Text Size:

कोयंबटूर, दो मार्च (भाषा) तमिलनाडु के कोयंबटूर और तिरुपुर जिले में करीब दो लाख बिजली चालित करघा बुनकरों ने मजदूरी दर में संशोधन पर सहमति के बाद हड़ताल समाप्त कर वापस काम शुरू कर दिया है।

बिजली करघा इकाई के मालिक दरअसल नौ जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। उन्होंने मजदूरी में संशोधन पर पिछले साल नवंबर में जारी सरकारी आदेश को लागू करने की मांग की थी।

उन्होंने साथ ही सोमनूर के लिए 23 प्रतिशत और अन्य कपड़ों के लिए 20 प्रतिशत वृद्धि की मांग की थी।

गौरतलब है कि कोयंबटूर जिले के सोमनूर, करुमथ्यमपट्टी, पादुवमपल्ली, किट्टमपलयम, थोट्टीपलयम और सुलूर के साथ-साथ तिरुपुर जिले के पल्लदम और आसपास के इलाकों में बिजली से चलने वाले करघे लगे हुए हैं।

वही तिरुपुर जिले में पावरलूम इकाइयों के एक वर्ग ने 15 दिन पहले ही हड़ताल वापस ले ली थी।

यह हड़ताल मंगलवार को जिला प्रशासन और श्रम विभाग के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में समझौता होने के बाद वापस ली गई।

इस समझौते में सोमनपुर के लिए 19 प्रतिशत और अन्य कपड़ों के लिए 15 फीसदी की मजदूरी दर तय की गई है। यह निर्णय इस महीने से प्रभावी है। इससे पहले मजदूरी दर में बदलाब 2014 में हुआ था।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments