scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशअर्थजगतपावर फाइनेंस, आरईसी ने ऋण पर ब्याज दरों में 0.4 प्रतिशत की कटौती की

पावर फाइनेंस, आरईसी ने ऋण पर ब्याज दरों में 0.4 प्रतिशत की कटौती की

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) और आरईसी लिमिटेड ने अपने सभी प्रकार के ऋण पर ब्याज दरों में 0.4 प्रतिशत की कटौती की है।

बिजली मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पीएफसी और आरईसी ने अपने हर तरह के ऋण पर ब्याज दरों को 0.4 प्रतिशत तक घटाया है।

मंत्रालय ने कहा कि कर्ज की कम लागत के कारण इन संगठनों ने ब्याज दरों को कम किया है। पीएफसी और आरईसी पहले से ही 6.25 प्रतिशत की न्यूनतम ब्याज दरों पर अल्पकालिक ऋण प्रदान कर रही हैं।

बयान के अनुसार, केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने दरों को कम करने और प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए दोनों कंपनियों द्वारा जारी प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि ऋण की दरों में लगातार कमी करने से बिजली इकाइयों को प्रतिस्पर्धी दरों पर उधार लेने तथा बिजली क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए निवेश करने में मदद मिलेगी।

भाषा जतिन मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments