scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशअर्थजगतपोर्श इंडिया की बिक्री 2021 में 62 प्रतिशत बढ़कर 474 इकाई रही

पोर्श इंडिया की बिक्री 2021 में 62 प्रतिशत बढ़कर 474 इकाई रही

Text Size:

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) जर्मनी की लग्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी पोर्श इंडिया की वर्ष 2021 के दौरान कुल बिक्री 62 प्रतिशत बढ़कर 474 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी की कुल बिक्री में एसयूवी ‘मकैन’ का सबसे अधिक 39 प्रतिशत का हिस्सा रहा।

पोर्श इंडिया ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसे मजबूत ऑर्डर और अपनी उत्पाद श्रृंखला के और विस्तार के बीच वर्ष 2022 के दौरान भी बिक्री की गति में वृद्धि की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा, ‘‘हमने वर्ष 2021 के दौरान कुल 474 वाहनों की बिक्री। वर्ष 2014 के बाद यह कंपनी का सबसे ऊंचा बिक्री आंकड़ा है। वर्ष, 2020 के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’

इसके अलावा पोर्श इंडिया की आर्डर संख्या भी 165 प्रतिशत बढ़ गई। वर्ष, 2021 में कंपनी को सबसे अधिक आर्डर प्राप्त हुए हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments