scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशअर्थजगतपूर्वांकारा की तीसरी तिमाही की बिक्री बुकिंग 20 प्रतिशत बढ़कर 796 करोड़ रुपये पर

पूर्वांकारा की तीसरी तिमाही की बिक्री बुकिंग 20 प्रतिशत बढ़कर 796 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) रियल्टी कंपनी पूर्वांकारा लिमिटेड की बिक्री बुकिंग दिसंबर में समाप्त तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 796 करोड़ रुपये हो गई है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने 2022-23 के लिए अक्टूबर से दिसंबर की अवधि की परिचालन जानकारी दी है।

इसमें उसने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी बिक्री बुकिंग 796 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 666 करोड़ रुपये थी। मात्रा के लिहाज से बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 9.9 लाख वर्ग फुट से तीन प्रतिशत बढ़कर इस वर्ष की समान तिमाही में 10.2 लाख वर्ग फुट हो गई।

इसके अलावा दाम भी 6,727 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 7,767 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गए। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में बिक्री बुकिंग 27.9 लाख वर्ग फुट हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 23.2 लाख वर्गफुट थी।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments