scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपूनावाला फिनकॉर्प का एयूएम मार्च तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 24,800 करोड़ रुपये पर

पूनावाला फिनकॉर्प का एयूएम मार्च तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 24,800 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पूनावाला फिनकॉर्प लि. की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 54 प्रतिशत बढ़कर 24,800 करोड़ रुपये रहीं।

साइरस पूनावाला समूह की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का एयूएम 16,143 करोड़ रुपये था।

कंपनी का कर्ज वितरण 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में अबतक का सर्वाधिक 9,680 करोड़ रुपये रहा। यह सालाना आधार पर 52 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 11 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 6,371 करोड़ रुपये और 2023-24 की तीसरी तिमाही में 8,731 करोड़ रुपये वितरित किये थे।

कंपनी मुख्य रूप से उपभोक्ता और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) वित्तपोषण पर केंद्रित है।

सूचना के अनुसार, कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति सालाना आधार पर 54 प्रतिशत बढ़कर 24,800 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 16,143 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अभय भुटाडा ने कहा, “वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही अबतक की सबसे अच्छी तिमाही थी। पूरे साल की बात की जाए तो 2023- 24 सभी कारोबारी मापदंडों में महत्वपूर्ण वृद्धि का वर्ष था… इस वर्ष न केवल प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति में बल्कि चार तिमाहियों में लाभ और कर्ज गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार आया है।’’

कंपनी ने साफ किया है कि ये आंकड़े अस्थायी हैं और ऑडिट पर निर्भर हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments