मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) वायर और केबल विनिर्माता पॉलिकैब इंडिया लिमिटेड (पीआईएल) ने बृहस्पतिवार को बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 360.8 करोड़ रुपये हो गया।
पॉलिकैब इंडिया ने एक बयान में कहा कि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही के दौरान उसका एकीकृत मुनाफा 248.4 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 10.17 प्रतिशत बढ़कर 3,715.18 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,371.99 करोड़ रुपये थी।
भाषा राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
