scorecardresearch
Monday, 2 December, 2024
होमदेशअर्थजगतप्रधानमंत्री मोदी असम निवेशक शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी असम निवेशक शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

Text Size:

(तस्वीरों के साथ

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले साल फरवरी में गुवाहाटी में आयोजित होने वाले ‘असम निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को असम के आदिवासी समुदाय के झुमुर नृत्य के प्रदर्शन के लिए भी निमंत्रण दिया।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ मुझे आज नयी दिल्ली में विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मार्गदर्शन हासिल करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। असम के लोगों की ओर से मुझे उन्हें फरवरी 2025 में असम निवेशक एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन और मेगा झुमुर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने का सौभाग्य भी मिला, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। ’’

गुवाहाटी में शिखर सम्मेलन 24 से 25 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा।

राज्य सरकार की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री के साथ 25 मिनट की बैठक में शर्मा ने उन्हें असम में शुरू की गई अनेक विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर उनका मार्गदर्शन भी मांगा।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments