scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशअर्थजगतप्रधानमंत्री मोदी ने गति शक्ति कार्गो टर्मिनल परियोजना का ‘ऑनलाइन’ उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री मोदी ने गति शक्ति कार्गो टर्मिनल परियोजना का ‘ऑनलाइन’ उद्घाटन किया

Text Size:

चेन्नई, 12 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामको सीमेंट्स की गति शक्ति टर्मिनल परियोजना का मंगलवार को उद्घाटन किया। परियोजना पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में स्थित है।

यह परियोजना सीमेंट उद्योग में अपनी तरह की पहली परियोजना है। रामको सीमेंट्स पर्यावरण-अनुकूल तरीके से इलेक्ट्रिक इंजन का उपयोग कर रेलवे वैगन के माध्यम से टुकड़े में बदले चूना पत्थर का परिवहन करेगी।

रामको सीमेंट्स ने बयान में कहा कि गति शक्ति कार्गो टर्मिनल परियोजना आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले के जयंतीपुरम में स्थित है।

टुकड़े वाले चूना पत्थर को बुदावाड़ा में रामको सीमेंट्स की खदानों से जयंतीपुरम स्थित कंपनी की एकीकृत सीमेंट सुविधा तक ले जाया जाएगा।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments