MSMEs ‘भारत के ग्रोथ का स्तंभ’, 6,000 करोड़ रुपये की योजना शुरू करने के दौरान PM MODI
प्रधानमंत्री मोदी ने 'पहली बार एमएसएमई निर्यातकों की क्षमता निर्माण' योजना का भी उद्घाटन किया और इस कार्यक्रम में 'प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम' (पीएमईजी) की नई विशेषताओं का शुभारंभ किया गया.
उद्यमी भारत प्रोग्राम को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Text Size:
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए ‘राइजिंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉरमेंस’ (आरएएमपी) योजना का शुभारंभ किया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम एमएसएमई कहते हैं तो तकनीकी भाषा में इसका मतलब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम होता है जो भारत की विकास यात्रा का बहुत बड़ा स्तंभ हैं. इस योजना में लगभग 6,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम एमएसएमई को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक नीति है. गुरुवार को ये कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित किया गया था- जो कि भारत की आजादी के 75 साल मनाने के लिए केंद्र सरकार की पहल है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘पहली बार एमएसएमई निर्यातकों की क्षमता निर्माण’ योजना का भी उद्घाटन किया और इस कार्यक्रम में ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ (पीएमईजी) की नई विशेषताओं का शुभारंभ किया गया.
मोदी ने कहा कि रेजीमेंट एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (रैंप) योजना का उद्देश्य मौजूदा एमएसएमई योजनाओं के साथ देश में एमएसएमई की कार्यान्वयन क्षमता और कवरेज को बढ़ाना है.
प्रधानमंत्री ने लॉन्च के मौके पर देश के खादी उद्योग की भी तारीफ करते हुए कहा कि इसका टर्नओवर 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है.
मोदी ने आगे कहा, ‘यह इसलिए संभव हुआ है क्योंकि गांवों में हमारे छोटे उद्यमियों- हमारी बहनों ने बहुत मेहनत की है. खादी की बिक्री पिछले आठ वर्षों में चार गुना बढ़ी है.’
दिप्रिंट के फोटो एडिटर प्रवीण जैन ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ पलों को कैमरे की आंखों से इस तरह देखा और कैद किया है.
हालांकि पीएम मोदी का अपना स्टाइल स्टेटमेंट है लेकिन गुरुवार को जब वह एमएसएमई निर्यातकों की क्षमता निर्माण’ योजना और ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ (पीएमईजी) का उद्घाटन कर रहे थे तब उनकी भंगिमाएं दिप्रिंट के फोटो एडिटर प्रवीण जैन ने कैद कीं.
पीएम मोदी विज्ञान भवन में एमएसएमई की योजना के लांच के दौरान संबोधित करते हुए/ प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
इस कार्यक्रम में पीएम मुख्य अतिथि थे/ प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
मोदी ने कहा कि भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास यात्रा का एक बड़ा स्तंभ हैं, क्योंकि वे एक साथ देश की अर्थव्यवस्था का लगभग एक-तिहाई हिस्सा हैं | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
पीएम मोदी ने कहा, इस योजना का उद्देश्य मौजूदा योजनाओं के प्रभाव में वृद्धि के साथ राज्यों में एमएसएमई की कार्यान्वयन क्षमता और कवरेज को बढ़ाना है. इस योजना में लगभग 6,000 करोड़ रुपये का खर्चा है | प्रवीण जैन | छापपीएम मोदी ने आज नई दिल्ली में विज्ञान भवन में ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ किया | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे निर्यात बढ़ रहा है, यह महत्वपूर्ण है कि देश का एमएसएमई क्षेत्र मजबूत रहे और उनके उत्पाद नए स्थानों पर पहुंचे | प्रवीण जैन | दिप्रिंटनरेंद्र मोदी की इस इवेंट में अलग-अलग भंगिमाएं /प्रवीण जैन/ दिप्रिंटपीएम मोदी ने कहा कि क्रेडिट और बेहतर बाजारों तक आसान पहुंच से, एनडीए सरकार एमएसएमई क्षेत्र की हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
पीएम मोदी इवेंट में / प्रवीण जैन/दिप्रिंटहमने अपने अद्वितीय स्थानीय उत्पादन को हर जिले और हमारे देश के हिस्से में वैश्विक बनाने का संकल्प लिया है… एमएसएमई क्षेत्र को विकसित करने पर ध्यान दिया जा रहा है… 500 करोड़ रुपये से अधिक को डिजिटल रूप से 18,000 एमएसएमई को हस्तांतरित किया गया है; मैं एमएसएमई क्षेत्र को बधाई देता हूं: पीएम मोदी | प्रवीण जैन | दिप्रिंटभाषण के दौरान पीएम मोदी के हर एंगल को कुछ यूं प्रवीण जैन ने अपने कैमरे में उतारा | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
अरे ये तो रह गया- कहीं एमएसएमई आइडिया हैकथन 2022 कार्यक्रम में पीएम ऐसा तो नहीं सोच रहे थे/ प्रवीण जैन/ दिप्रिंटपीएम मोदी ने राजस्थान की एक राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार विजेता सुनीता को इस कार्यक्रम में व्हीलचेयर से उठने में मदद की. सुनीता ने मैन्युफैक्चरिंग एमएसएमई एंटरप्राइज (विकलांग श्रेणी) में प्रथम पुरस्कार जीता./ प्रवीण जैन/ दिप्रिंट