नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को विभिन्न बंदरगाहों द्वारा कारोबार सुगमता (ईओडीबी) और प्रौद्योगिकी के जरिये परिचालन दक्षता (ओईटीटी) में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की। यह पहल पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय योजना के तहत वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है।
इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सोनोवाल ने इस दौरान कहा कि बंदरगाहों और अन्य द्वारा किए जा रहे एकीकृत प्रयासों से देशभर में विकास कार्यों में तेजी आएगी।
उन्होंने कहा कि बंदरगाहों और अन्य के एकीकृत प्रयास पूरे देश में विकास कार्यों को गति देंगे। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना से लोगों, किसानों व मछुआरों की सहायता और भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
सोनोवाल ने अधिकारियों से आत्मनिर्भर भारत मिशन को बढ़ावा देने और कौशल विकास पर जोर देने को कहा, जिससे देश के युवाओं को भी लाभ मिले सके।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.