scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशअर्थजगतप्रधानमंत्री ने तेजी से बढ़ते भारतीय विमानन क्षेत्र में किया निवेश का आह्वान

प्रधानमंत्री ने तेजी से बढ़ते भारतीय विमानन क्षेत्र में किया निवेश का आह्वान

Text Size:

हैदराबाद, 28 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देश के तेजी से बढ़ते नागर विमानन क्षेत्र में निवेश का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय विमानन क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिला है।

विमानन शिखर सम्मेलन विंग्स इंडिया 2026 में मोदी ने नागर विमानन क्षेत्र की वृद्धि क्षमता का उल्लेख किया और कहा कि 2047 तक देश में 400 से अधिक हवाई अड्डे होंगे।

मोदी ने इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत एक प्रमुख वैश्विक विमानन केंद्र बन रहा है, लेकिन यह विमानन संबंधी जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रह सकता है।

मोदी ने कहा कि सुधारों के साथ भारत ग्लोबल साउथ और दुनिया के बाकी हिस्सों के बीच एक बड़ा विमानन प्रवेश द्वार बनता जा रहा है।

उन्होंने इसे विमानन क्षेत्र से जुड़े निवेशकों और विनिर्माताओं के लिए एक बड़ा अवसर बताया।

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments