नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) प्लाजा वायर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के पहले दिन 4.68 गुना अभिदान मिला।
कंपनी तार, एल्युमीनियम केबल और बिजली के पंखे और वॉटर हीटर (पानी गर्म करने वाला) जैसे दैनिक उपयोग के बिजली के सामान के निर्माण, विपणन और बिक्री के व्यवसाय में है।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की 94,96,114 शेयरों की पेशकश पर 4,44,05,316 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआरआई) की श्रेणी में 26.49 गुना अभिदान मिला है। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.76 गुना अभिदान मिला है।
यह आईपीओ पूरी तरह 1,32,00,158 नए शेयरों की पेशकश पर आधारित है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 51 से 54 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
कंपनी ने एंकर निवेशकों से 20 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.