scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशअर्थजगतप्लास्टिक निर्माताओं ने बजट में पीएलआई योजना की घोषणा की मांग रखी

प्लास्टिक निर्माताओं ने बजट में पीएलआई योजना की घोषणा की मांग रखी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय प्लास्टिक निर्माता संघ ने सोमवार को सरकार से आगामी बजट में इस क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना लाने का अनुरोध किया ताकि वैश्विक प्लास्टिक बाजार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ सके।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बजट-पूर्व परामर्श बैठक में प्लास्टिक निर्माताओं ने यह मांग रखी।

अखिल भारतीय प्लास्टिक निर्माता संघ (एआईपीएमए) ने कहा कि उसने सरकार से प्लास्टिक कचरे के साथ-साथ पुनर्चक्रण मशीनरी पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को ‘शून्य’ करने का अनुरोध किया है। इससे प्लास्टिक के दोबारा इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सकेगा।

इसके अलावा पुनर्चक्रीत प्लास्टिक कणों की रूपांतरण लागत पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने और पुनर्चक्रण के लिए पूंजीगत उपकरण खरीद पर 20 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करने की भी मांग की गई है।

एआईपीएमए के चेयरमैन अरविंद एम मेहता ने कहा कि भारत में अपने परिचालन को बढ़ाने और वैश्विक प्लास्टिक बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments