scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशअर्थजगतप्लेनेटस्पार्क इस साल 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति करेगी

प्लेनेटस्पार्क इस साल 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति करेगी

Text Size:

मुंबई, 15 फरवरी (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी प्लेनेटस्पार्क इस साल यानी 2022 में 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती की योजना बना रही है। कंपनी का इरादा अपनी बाजार उपस्थिति बढ़ाने का है।

प्लेनेटस्पार्क ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसके मंच पर पहले से ही 2,100 से अधिक शिक्षक मौजूद हैं।

प्लेनेटस्पार्क ने दिसंबर, 2021 में श्रृंखला बी वित्तपोषण दौर में प्राइम वेंचर पार्टनर्स और बिन्नी बंसल तथा दीप कालरा जैसे उद्यमियों से 1.35 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

वित्तपोषण के नए दौर के बाद कंपनी आक्रामक तरीके से 82 अरब डॉलर के वैश्विक संचार कौशल बाजार में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा कि 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति से वह भारत के अलावा अमेरिका और पश्चिम एशिया के बाजारों में भी अपनी उपस्थिति मजबूत कर पाएगी और यूरोप तथा दक्षिण-पूर्व एशिया के नए बाजारों में उतर सकेगी।

भाषा अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments