अगरतला, 13 नवंबर (भाषा) भारतीय चाय बोर्ड त्रिपुरा में जल्दी ही एक चाय नीलामी केंद्र खोलने के बारे में गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा है।
त्रिपुरा चाय विकास निगम (टीटीडीसी) के चेयरमैन संतोष साहा ने कहा, ”हमें भारतीय चाय बोर्ड ने सूचित किया है कि वह त्रिपुरा में एक चाय नीलामी केंद्र खोलने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। अब हमें इसके समर्थन के लिए एक गोदाम का निर्माण करना होगा।”
उन्होंने कहा कि चाय नीलामी केंद्र नॉर्थ त्रिपुरा जिले के मुख्यालय धर्मनगर में स्थापित किया जा सकता है, ताकि पड़ोसी राज्य असम के करीमगंज और कछार जिलों में स्थित चाय बागान भी वहां पर अपनी चाय बेच सकें।
साहा ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि त्रिपुरा को हमेशा चाय की नीलामी में समस्या रही है क्योंकि यहां पर कोई नीलामी केंद्र नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में नीलामी केंद्र स्थापित करने का निर्णय नीलामी व्यवसाय को दूसरी जगह जाने से रोकने की कोशिश का हिस्सा है।
भाषा प्रेम रिया
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.