scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपीरामल एंटरप्राइजेज का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 888 करोड़ रुपये हुआ

पीरामल एंटरप्राइजेज का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 888 करोड़ रुपये हुआ

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) पीरामल एंटरप्राइजेज का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 888 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 799 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

पीरामल एंटरप्राइजेज ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत शुद्ध बिक्री बढ़कर 3,816 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,169 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि उसके फार्मा कारोबार का राजस्व आलोच्य तिमाही में 1,578.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,373.64 करोड़ रुपये था।

इसी तरह कंपनी के वित्तीय सेवा कारोबार की आय बढ़कर 2,238.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,794.97 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के चेयरमैन अजय पीरामल ने कहा कि तीसरी तिमाही के प्रदर्शन से पता चलता है कि हमारे वित्तीय सेवा और फार्मास्युटिकल्स दोनों खंडों ने अच्छी वृद्धि दर्ज की है।

भाषा अजय

प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments