नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 64.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 357.52 करोड़ रुपये हो गया। बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है।
एडहेसिव, सीलेंट और निर्माण रसायन बनाने वाली कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 217.64 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 60.11 प्रतिशत बढ़कर 3,101.11 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,936.79 करोड़ रुपये था।
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 1,655.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,641.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.