नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) पिडीलाइट इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 32.5 प्रतिशत बढ़कर 473.69 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 357.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन राजस्व 5.61 प्रतिशत बढ़कर 3,275.11 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,101.11 करोड़ रुपये था।
पिडीलाइट इंडस्ट्रीज का कुल व्यय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,653.47 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। इस दौरान कंपनी की कुल आय छह प्रतिशत बढ़कर 3,298.54 करोड़ रुपये हो गई।
ग्राहक एवं बाजार खंड से उसका राजस्व जून तिमाही में 9.23 प्रतिशत बढ़कर 2,660.86 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.