scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशअर्थजगतपिडिलाइट को दूसरी छमाही में बिक्री में दो अंकीय वृद्धि की उम्मीद

पिडिलाइट को दूसरी छमाही में बिक्री में दो अंकीय वृद्धि की उम्मीद

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सुधांशु वत्स ने कहा है कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में ‘दो अंक की अंतर्निहित मात्रा वृद्धि’ की उम्मीद है, जिसे इसके ब्रांड को आगे बढ़ाने के कदमों के साथ-साथ उत्पाद नवोन्मेषण और विपणन पहल से मदद मिलेगी।

वत्स ने कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद एक वर्चुअल मीडिया गोलमेज सम्मेलन में कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि दूसरी छमाही में उच्च एबिटा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) के साथ यह गति जारी रहेगी, क्योंकि उत्पादन लागत अभी भी स्थिर बनी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि यह गति जारी रहेगी।’’

वत्स ने कहा, ‘‘इसलिए, पहली छमाही में हमने जो दोहरे अंक की मात्रा वृद्धि हासिल की है, हम दूसरी छमाही में भी उसी गति को जारी रखना चाहते हैं।’’

एडहेसिव, सीलेंट और निर्माण रसायन बनाने वाली इस कंपनी की सितंबर तिमाही की एकीकृत शुद्ध बिक्री 9.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,540 करोड़ रुपये रही है। इसके अलावा, इसके एबिटा में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

फेविकोल, एम-सील, फेविक्विक, डॉ. फिक्सिट और एराल्डाइट बनाने वाली इस कंपनी ने चुनौतीपूर्ण वृहद आर्थिक माहौल में भी क्रमिक सुधार और बेहतर परिचालन मार्जिन के साथ दोहरे अंक की अंतर्निहित मात्रा वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी आशावादी बनी हुई है और अनुकूल मानसून और मांग पर जीएसटी 2.0 के अप्रत्यक्ष प्रभाव के साथ-साथ निर्माण क्षेत्र में त्वरित वृद्धि के कारण सुधार की उम्मीद कर रही है।

वत्स ने कहा, ‘‘पहली छमाही में हमारा एबिटा उच्चस्तर पर रहा है। मुझे लगता है कि अगर उत्पादन लागत स्थिर रहती है, तो हम लाभप्रद रूप से दोहरे अंक की अंतर्निहित मात्रा वृद्धि हासिल कर सकते हैं और संभवत: यह इससे अधिक भी रह सकती है।

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पिडिलाइट की एकीकृत शुद्ध बिक्री 10.5 प्रतिशत बढ़कर 6,740 करोड़ रुपये रही और इसका एबिटा 25.2 प्रतिशत बढ़ा।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments