नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) की 2023 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में 2,500 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना है।
कंपनी की यह घोषणा ऐसे समय में आई है, जब पिछले एक साल में अन्य शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़ीं कंपनियों- बायजू, अनएकेडमी, वेदांतु, फ्रंटरो ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया।
पीडब्ल्यू ने सोमवार को एक बयान में कहा, ”यह नियुक्तियां कंपनी के महत्वाकांक्षी विस्तार उद्देश्यों के अनुरूप है क्योंकि यह छात्रों को सीखने के शीर्ष अवसर उपलब्ध कराना जारी रखता है। कंपनी ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति की घोषणा की है।”
वर्तमान में कंपनी के पास 2,000 शिक्षकों और शिक्षा विशेषज्ञों समेत 6,500 से अधिक कर्मचारी हैं।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
