scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशअर्थजगतफोनपे को 2025 तक परिचालन लाभ हासिल करने की उम्मीद: सीईओ

फोनपे को 2025 तक परिचालन लाभ हासिल करने की उम्मीद: सीईओ

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) देश की सबसे मूल्यवान वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी फोनपे को 2025 तक परिचालन लाभ हासिल करने की उम्मीद है।

फोनपे के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि जब कंपनी समूह स्तर पर परिचालन लाभ दर्ज करेगी, उस समय तक भुगतान, विज्ञापन, बैंकिंग और बीमा कारोबार घाटे से उबर चुका होगा।

फोनपे के शेयर कारोबार मंच ‘शेयर डॉट मार्केट’ की पेशकश के मौके पर निगम ने कहा कि फोनपे अब एक घरेलू ब्रांड बन गया है और इस पर बहुत सारी वित्तीय सेवाएं दी जा रही हैं।

निगम ने कहा, ”हमें वहां विपणन पक्ष पर ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि समूह स्तर पर, हमारे पास पिनकोड और शेयर डॉट मार्केट पर लगाने के लिए पर्याप्त पूंजी है। हम 2025 तक सकारात्मक कर पूर्व कमाई (ईबीआईटीडीए) पर पहुंच जाएंगे। मुझे लगता है कि ऐसा किया जा सकता है।”

वित्तीय आंकड़े साझा किए बिना उन्होंने कहा कि कंपनी ईबीआईटीडीए के लिहाज से घाटे से उबरने की राह पर है और आय बढ़ने के साथ घाटा कम हो रहा है।

अमेरिकी खुदरा दिग्गज वॉलमार्ट समूह की कंपनी ने ताजा वित्त पोषण चक्र में 12 अरब अमेरिकी डॉलर के मूल्यांकन पर 85 करोड डॉलर जुटाए हैं।

यह पूछने पर कि जब बाजार में पहले से ही स्थापित कंपनी हैं, तो कंपनी ने शेयर ब्रोकरेज खंड में उतरने का फैसला क्यों लिया, निगम ने कहा कि बाजार में हमेशा कंपनियां मौजूद रहेंगी।

उन्होंने कह, ”जब आप सोचते हैं कि आप कुछ ऐसा कर सकते हैं जो बाजार को बदल सकता है, तो प्रवेश करने का यही सही समय है।”

वेल्थडेस्क के संस्थापक उज्ज्वल जैन शेयर डॉट मार्केट के सीईओ के रूप में इसका नेतृत्व करेंगे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments