scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतफोनपे ने गिगइंडिया का अधिग्रहण किया

फोनपे ने गिगइंडिया का अधिग्रहण किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) डिजिटल भुगतान मंच फोनपे ने ‘फ्रीलांस’ का काम करने वाले छोटे उद्यमियों के नेटवर्क गिगइंडिया के अधिग्रहण की सोमवार को घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के बाद 15 लाख उद्यमी और 100 से अधिक उद्यम जो गिगइंडिया के ग्राहक हैं अब वे फोनपे के साथ जुड़ जाएंगे।

बयान में सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी गई।

अब फोनपे गिगइंडिया के नेटवर्क का लाभ उठाते हुए कंपनियों और उद्यमों को नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने और वितरण चैनलों को बढ़ाने में मदद देगी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, भारत का फ्रीलांस सामुदायिक क्षेत्र 2025 तक 20 से 30 अरब डॉलर का हो जाएगा।

फोनपे में ऑफलाइन कारोबार के प्रमुख विवेक लोहचेब ने कहा, ‘‘फोनपे में गिगइंडिया की टीम की विशेषज्ञता का लाभ उठाया जाएगा और इसका उपयोग अपने उद्यम साझेदारों को मूल्यवर्धित सेवाएं देने, कारोबार का विस्तार और वृद्धि में मदद देने में किया जाएगा।’’

गिगइंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) साहिल शर्मा ने कहा कि यह कंपनी भारत के तेजी से वृद्धि करने वाले उद्यमों की भरोसेमंद साझेदार रही है और अब फोनपे के रूप में उसे भी समान विचारधारा वाला साझेदार मिल गया है।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments