नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) फीनिक्स मिल्स लिमिटेड अपनी संयुक्त उद्यम कंपनी आइलैंड स्टार मॉल डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (आईएसएमडीपीएल) में सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स से 5,450 करोड़ रुपये में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।
फिलहाल, फीनिक्स मिल्स और कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स) के पास आईएसएमडीपीएल में क्रमशः 51 प्रतिशत और 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
इस सौदे के पूरा होने के बाद, आईएसएमडीपीएल में कंपनी की हिस्सेदारी मौजूदा 51 प्रतिशत से बढ़कर 100 प्रतिशत हो जाएगी।
कंपनी खुदरा-आधारित मिश्रित-उपयोग वाले गंतव्यों का विकास करती है।
फीनिक्स मिल्स ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने, सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स और आईएसएमडीपीएल ने इस संयुक्त उद्यम से सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स को बाहर निकलने का रास्ता प्रदान करने के लिए एक समझौता किया है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने इस समझौते को मंजूरी दे दी है।
फीनिक्स मिल्स ने कहा, “सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स को कंपनी और/या आईएसएमडीपीएल से कुल 5,449.16 करोड़ रुपये की नकद राशि प्राप्त होगी।”
यह राशि सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स को तीन वर्षों की अवधि में चार किस्तों में दी जाएगी।
फीनिक्स मिल्स, आईएसएमडीपीएल में सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स की 49 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीद सकती है, या संयुक्त उद्यम कंपनी लाभांश, शेयर पुनर्खरीद और चुनिंदा पूंजी कटौती जैसे विकल्पों में से चुन सकती है।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.