नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) नीदरलैंड की कंपनी फिलिप्स को अपने ‘प्रमुख बाजार’ भारत में अपना कारोबार अल्पावधि से लेकर मध्यावधि में दहाई अंकों में बढ़ने की उम्मीद है। मंगलवार को कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह संभावना जताई।
फिलिप्स के क्षेत्रीय प्रमुख (निजी स्वास्थ्य) विद्युत कौल ने कहा कि भारत के अगले पांच वर्षों में कंपनी के शीर्ष पांच बाजारों में आने की क्षमता है और उसे दहाई अंकों की वार्षिक वृद्धि से मदद मिलेगी। भारत वर्तमान में फिलिप्स के शीर्ष 10 बाजारों में से एक है।
उन्होंने कहा कि कंपनी न केवल स्थानीय बाजारों के लिए बल्कि अपने वैश्विक बाजारों के लिए भी घरेलू सोर्सिंग को प्रोत्साहित कर रही है।
कौल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हमने भारत को मुख्य बाजार बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है और हम व्यक्तिगत स्वास्थ्य उत्पादों के साथ अपने चिकित्सा प्रौद्योगिकी उत्पादों के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। हम भारत से बहुत अधिक सामान लेते हैं।’
कौल ने अल्पावधि से मध्यावधि में कंपनी के भारतीय नजरिये के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हमें 10 से 15 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की उम्मीद है।’
कारोबार आसूचना मंच टॉफ्लर द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में फिलिप्स इंडिया का एकल आधार पर परिचालन राजस्व 6,000.4 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 4.64 प्रतिशत अधिक था।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.