scorecardresearch
Saturday, 9 August, 2025
होमदेशअर्थजगतफिलीपींस, भारत औपचारिक व्यापार वार्ता शुरू करने के लिए आगे बढ़ रहेः मार्कोस

फिलीपींस, भारत औपचारिक व्यापार वार्ता शुरू करने के लिए आगे बढ़ रहेः मार्कोस

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज मार्कोस जूनियर ने बुधवार को कहा कि भारत और फिलीपींस एक तरजीही व्यापार समझौते (पीटीए) के लिए औपचारिक वार्ता शुरू करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं।

राष्ट्रपति मार्कोस ने यहां उद्योग मंडल फिक्की की तरफ से आयोजित ‘भारत-फिलीपींस सीईओ गोलमेज बैठक’ में इस बात पर जोर दिया कि फिलीपींस और भारत आर्थिक साझेदारी बढ़ाने के लिए पीटीए को एक रणनीतिक मंच के रूप में देखते हैं।

फिक्की ने एक बयान में मार्कोस के हवाले से कहा, ”हम पीटीए को जल्द से जल्द लागू करने के लिए साझा आधार खोजने के लिए काम कर रहे हैं। हमने सरकार और व्यापार निकायों, दोनों के मजबूत समर्थन से इस प्रक्रिया को तेज करने के तरीके खोज लिए हैं। हम औपचारिक वार्ता शुरू करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं।”

मार्कोस ने यह भी कहा कि सरकार ने फिलीपींस में कारोबारी सुगमता सुनिश्चित करके अधिक भारतीय निवेश आकर्षित करने के लिए कई उपाय किए हैं।

उन्होंने कहा, ”ये सुधार भारत में हमारे मूल्यवान साझेदारों सहित निवेशकों के लिए एक वास्तविक रूप से सक्षम वातावरण बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। हम अपने द्विपक्षीय व्यापार में बढ़ती गति से उत्साहित हैं, जो 2024-2025 में 3.3 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है।”

उन्होंने कहा कि फिलीपींस का व्यापार एवं उद्योग विभाग अपने भारतीय समकक्षों के साथ मिलकर जल्द ही व्यापार एवं निवेश पर संयुक्त कार्य समूह की बैठक आयोजित करेगा।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments